तिमाही नतीजों के बाद NTPC के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत चढ़ा स्टॉक

    NTPC Share पिछले हफ्ते शनिवार को सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष के पहले तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। इस तिमाही कंपनी के नेट प्रॉफिट में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। आज कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में एनटीपीसी (NTPC) का नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार के सत्र में कंपनी के स्टॉक 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे थे। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

    आज बीएसई पर कंपनी के स्टॉक 3 फीसदी उछल के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 216.45 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 216.50 रुपये पर पहुंच गए।

    खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 6.20 अंक बढ़कर 216.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

    कंपनी के तिमाही नतीजे

    सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के नतीजे जारी किये थे। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है। अब कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,907.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एनटीपीसी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,977.77 करोड़ रुपये था।

    कंपनी के परिचालन से कुल राजस्व एक साल पहले के जून अवधि में 43,560.72 करोड़ रुपये था। जो इस साल के पहले तिमाही में थोड़ा कम होकर 43,390.02 करोड़ रुपये हो गया। स्टैंडअलोन के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही में कंपनी का कुल इनकम 39,681 करोड़ रुपये रहा। इस से पहले कंपनी का कुल इनकम 40,726 करोड़ रुपये था।

    इसमें कहा गया है कि स्टैंडअलोन आधार पर प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) 4,066 करोड़ रुपये था। वहीं,वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में यह 3,717 करोड़ रुपये था, यानी के इस तिमाही इसमें 9.39 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version