अमित शाह और जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार देर रात पश्चिम बंगाल के दौरे पर कोलकाता पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों शीर्ष नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, दो दिवसीय दौरे के दौरान दोनों नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में संगठन की तैयारियों का जायजा लेंगे। शाह और नड्डा मंगलवार को पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे। हालांकि, उनका किसी सार्वजनिक बैठक में शामिल होने या  संबोधित करने का कार्यक्रम नहीं है।

    पार्टी के एक नेता बताया कि अमित शाह और जेपी नड्डा मंगलवार सुबह गुरुद्वारा बारा सिख संगत और कालीघाट मंदिर का दौरा करेंगे। दोपहर में वे राज्य के नेताओं और संबद्ध संगठनों के साथ कई बैठकें करेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारी में संगठन की ताकत का आकलन करें। शाम में दोनों वरिष्ठ नेता कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में बंद कमरे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    भाजपा की राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि शीर्ष दो नेताओं की एक साथ राज्य की यात्रा इस बात को दर्शाती है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की नजर में पश्चिम बंगाल कितना महत्व रखता है। बता दें, शाह ने पश्चिम बंगाल से 35 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 42 संसदीय सीटों में से 18 सीटें हासिल की थीं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version