योगी सरकार और कानपुर पुलिस अधिकारियों को खुला चुनौती दे रहे भू माफिया

    योगी सरकार और कानपुर पुलिस अधिकारियों को खुला चुनौती दे रहे भू माफिया

    चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां मे भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन पर ही कर डाला कब्जा

    शांति गेस्ट हाउस के बगल मे पड़ी सरकारी जमीन आराजी संख्या 1079 पर पीयूष तिवारी दबंग ने कराया निर्माणधीन कार्य

    जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय चौकी और थाने के सरंक्षण मे पीयूष तिवारी ने सरकारी जमीन पर किया निर्माणधीन

    कब्जे के बाद जमीन पर मकान बनवा कर अब बेचने की कर रहा तैयारी

    रातों रात पड़ा लेंटर, सूत्रों की माने तो पुलिस ने खुद साथ खड़े रहकर डलवाया लेंटर

    क्षेत्रीय जनता और पार्षद की कई बार शिकायतों पर केडीए कर चुका है प्लॉट पर ध्वस्तीकरण

    भू माफिया तौफीक अली शाह और मन्ना यादव ने कब्जा कर इस सरकारी जमीन को पीयूष तिवारी को था बेचा

    कुछ पुलिसकर्मियों के इस तरह के कार्यों से ही पूरे पुलिस विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठते हैं

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version