रोहनिया पुलिस ने फरार अवैध गाँजा बेचने वाले आरोपी के घर नोटिस चस्पा कर बजवाया डुगडुगी

    रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गाँव मे शनिवार को पहुँची रोहनिया पुलिस ने अवैध गाँजा बेचने वाले फरार आरोपी रियासत पुत्र अलाउद्दीन के घर किया नोटिस चस्पा गाँव मे डुगडुगी बजवाकर मुनादी करायी ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 29 जून 2023 को तत्कालीन चौकी प्रभारी भदवर अजय दूबे ने तीन आरोपियों को तीन बोरी में कुल 48.800 ग्राम अवैध गाँजा के साथ पंडितपुर मोड़ गुप्ता के दुकान के सामने पकड़ने के लिए टीम के साथ पहुँचे थे कि पुलिस को देख व अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी मौके से फरार हों गए थे पुलिस ने एक आरोपी सिराज हाशमी पुत्र मुमताज 21 वर्ष निवासी कचनार थाना राजातालाब वाराणसी को अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया था,गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि भागने वालों का नाम रियासत पुत्र अलाउद्दीन निवासी कचनार थाना राजातालाब वाराणसी व सनी जायसवाल निवासी जमुआ बाजार थाना कछवा मिर्जापुर है,पुलिस ने कुछ दिनों बाद फरार दूसरे आरोपी सनी जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन तीसरा आरोपी रियासत पुत्र अलाउद्दीन निवासी कचनार थाना राजातालाब वाराणसी बीते नौ माह से पुलिस के पकड़ से कोषों दूर यानी फरार चल रहा है।इसी के तहत शनिवार को रोहनिया थाने के उप निरीक्षक नीरज कुमार व उप निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद मौर्य फरार आरोपी के घर पहुँच 82 सीआरपीसी उद्घोषणा नोटिस चस्पा की कार्यवाही कराते हुए गाँव मे डुगडुगी बजवाई। पकड़े गए आरोपी सिराज हाशमी ने पुलिस को बताया था कि हम तीनों लोग बिहार से गाँजा मंगवाकर वाराणसी के अलग-अलग जगहों पर पुड़िया बनाकर बेचते है ।फरार आरोपी एक माह के भीतर थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण/सरेंडर नही करता है तो कुर्की की कार्यवाही की जायेगी,कुर्की की कार्यवाही होने के पूर्व इस नोटिस को चस्पा कर सूचना दिया जाता है कि एक माह के अंदर हाजिर नही होने पर घर इत्यादि सम्पत्ति कुर्क कर ली जायेगी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version