लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है।

    लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। जनपद वाराणसी में भी आदर्श आचार संहिता की पालन के साथ-साथ इसकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी कर दी गई है इस कंट्रोल रूम का नंबर 1950 है जिसकी प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव को बनाया गया है। कंट्रोल रूम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ-साथ मतदाताओं से संबंधित सारी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए इस कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो की एक निश्चित समय सीमा में अपने कार्यों को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि जो भी मतदाता अपना पता बदलवाना चाहते हैं या फिर वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह भी इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा जनपद में आदर्श आचार संहिता से उल्लंघन के मामले में जो भी शिकायत दर्ज होगी चाहे वह फोटो या वीडियो के रूप में उपलब्ध होगी उसे पर त्वरित 100 मिनट के अंदर कार्रवाई करके उसका निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जो कि जनपद के विभिन्न हिस्सों

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version