साइकिल हाइक एवं स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित की गई, जिसमें शास्त्री ग्रुप ‘ए’ के लगभग २२ सदस्यों सहित कुल २५ सदस्यों ने भाग लिया।

    वाराणसी 31 मार्च,2024; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन)श्री अनुभव पाठक के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ वाराणसी द्वारा आज दिनांक -31/03/2024, दिन रविवार को साइकिल हाइक एवं स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित की गई, जिसमें शास्त्री ग्रुप ‘ए’ के लगभग २२ सदस्यों सहित कुल २५ सदस्यों ने भाग लिया।
    साइकिल हाइक रैली प्रात: 07 बजे स्काउट डेन में flag ceremony के पश्चात सभी कब्स , स्काउट्स व रोवर्स को हाइक संबंधित निर्देशन देने के बाद साइकिल हाइक को श्री नरेंद्र पाठक, DOC (S) , श्री अमित कुमार (कोषाध्यक्ष) व श्री अमित कुमार जी (जिला सचिव ) ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट डेन, प्रेक्षा गृह से नमो घाट के लिए रवाना हुई।
    नमो घाट पर पहुंच कर, वहां उपस्थित लोगों को आकर्षित करने के लिए स्काउट नारे एवं स्काउट क्लैप किया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता के संदेश युक्त एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसका शीर्षक जल बचाओ – कल बचाओ था। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल को प्रदूषण से बचने का संदेश दिया गया।
    उसके बाद नमो घाट पर सभी सदस्यों द्वारा श्रमदान कर लगभग 10 KG से अधिक कूड़ा, घाट के आस पास वि किनारों से एकत्रित किया गया । प्रायः पर्यटक चाय, कौफी, कोल्ड ड्रिंक, पानी पी कर बोतल, कप, रैपर आदि घाट पर ही फेंक देते है, जिन्हें एकत्रित कर कूड़ेदान में डाला गया।
    इस कार्यकर्म के हाइक लीडर श्री शिवम कुमार (कब मास्टर) रहे, एवं कार्यक्रम को सफल बनाने मैं श्री राहुल सिंह रोवर लीडर , व सौरभ सिंह जी सहायक स्काउट मास्टर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version