मजार की वजह से पूजा न कर पाने का है मामला, खून से लिखा पत्र लेकर CM योगी के दरबार पहुंचा ये हिंदूवादी नेता|

    यूपी के मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मथुरा के हिंदूवादी नेता पंडित दिनेश शर्मा ने मां दुर्गा के मंदिर में बनी बनी मजार के चलते पूजा न होने पर लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूजा का अधिकार मांगा है। वह सीएम दरबार में खून से लिखा पत्र लेकर पहुंचे हैं।आज सुबह हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने लखनऊ पहुंचकर पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नौझील स्थित दुर्गा मां मंदिर में पूजा अर्चना करने की गुहार लगाई। दिनेश शर्मा ने कहा कि संपूर्ण मंदिर परिसर के एक भी हिस्से में अगर इस्लामिक पद्धति से निर्माण हुआ हो या ऐसा दिखे तो वह अपना दावा छोड़ देंगे।

    उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुरातत्व सर्वे विभाग को आदेशित करें। अगर पूरे परिसर में मंदिर एवं मूर्तियों के अवशेष ना मिलें तो वह हर सजा भुगतने को तैयार हैं। मां भगवती दुर्गा को जगत जननी कहा जाता है। नवरात्रि उनका विशेष पर्व होता है। हमें अनुमति मिलनी चाहिए थी। हम दुखी मन से लखनऊ में राजनेताओं से गुहार लगाने आए हैं।

    उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था को देखते हुए, मंदिर हमें मिलना चाहिए। उनके साथ आध्यात्मिक गुरु स्वामी ज्ञान सागर महाराज भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को हमारी बात सुननी पड़ेगी, हम उनसे न्याय की गुहार करते हैं। आशा है वह हमारी बात अवश्य सुनेंगे क्योंकि आज भारतवर्ष में हिंदुत्व का वह प्रमुख चेहरा हैं

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version