इजराइल में अमेरिका THAAD डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा हिजबुल्लाह का इजराइली मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक:4 सैनिकों की मौत;

    लेबनान के हिजबुल्लाह संगठन ने रविवार रात इजराइल के गोलानी मिलिट्री बेस पर हमला किया है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक इस हमले में 4 सैनिकों को मौत हो गई है और कम से कम 58 सैनिक घायल हुए हैं। इनमें 7 गंभीर रूप से घायल हैं।

    यह हमला राजधानी तेल अवीव से 40 मील दूर हाइफा के बिनयामिना टाउन में हुआ है। इजराइल ने कहा है जिन सैनिकों की मौत हुई हम उनके परिवार वालों के साथ हैं। हम नहीं चाहते कि ऐसे मौके पर कोई अफवाह फैलाए और घायलों के नाम उजागर करे।इजराइली मिलिट्री के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं। कोई भी ड्रोन बिना किसी वॉर्निंग के इजराइली हवाई सीमा के अंदर कैसे आ सकता है, इसकी जांच हो रही है। हमें बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए थी।

    हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने कहा कि उसने IDF के ट्रेनिंग बेस पर ड्रोन्स की बरसात कर दी। हिजबुल्लाह ने कहा कि उन्होंने उन जगहों पर विस्फोट किया जहां पर इजराइली सैनिक मौजूद थे। वे लेबनान पर हमले की तैयारी के लिए योजना बना रहे थे।उधर, इजराइल ने सोमवार सुबह सेंट्रल गाजा के स्कूल में एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हुई है। वहीं, करीब 80 घायल हुए हैं। गाजा में पिछले 1 साल से जारी इजराइली हमलों में 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version