26 नवंबर से परीक्षा शुरू, नागालैंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं फेज 2 एग्जाम की डेटशीट जारी..

    नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने एनबीएसई नागालैंड कक्षा 8वीं, 9वीं एग्जाम रूटीन 2024 जारी कर दी है. बोर्ड ने एनबीएसई फेज 2 परीक्षा 2024 का टाइमटेबल जारी किया है. शेड्यूल के अनुसार एनीएसई कक्षा 8वीं, 9वीं की परीक्षाएं 26 नवंबर 2024 से शुरू होंगी. एनबीएसई कक्षा 8वीं परीक्षा 26 नवंबर से 7 दिसंबर 2024 तक होगी. वहीं एनबीएसई बोर्ड कक्षा 9वीं परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर 2024 तक चलेंगी. ये परीक्षाएं पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी. एनबीएसई कक्षा 8वीं, 9वीं परीक्षाओं के लिए कम्प्लीट फेज 2 डेटशीट पीडीएफ के रूप में जारी की गई है, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

    एनबीएसई कक्षा 8वीं, 9वीं बोर्ड एग्जाम डेट 2024

    एनबीएसई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार नागालैंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में होगी. बोर्ड परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 11 बजे तक चलेंगी. परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. एनबीएसई कक्षा 8वीं, 9वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले स्टूडेंट को एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त होंगे.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version