दुनियाभर के प्लेयर्स के खेलने की उम्मीद,श्रीलंका की धरती पर पहली बार होगा ये बड़ा टूर्नामेंट.

    श्रीलंका में टी10 सुपर लीग टूर्नामेंट 12 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। पहली बार ये टूर्नामेंट श्रीलंका में होने जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट लंबे समय से एक टी10 टूर्नामेंट को अपने यहां आयोजित करवाना चाहता था। श्रीलंकाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 5 से 9 दिसंबर के बीच में चलेगा। ऐसे में श्रीलंकाई टीम के ज्यादा प्लेयर्स इस टूर्नामेंट के उपलब्ध रह सकते हैं।

    6 टीमें लेंगी हिस्सा

    टी10 सुपर लीग के लिए प्लेयर ड्रॉफ्ट 10 नवंबर, 2024 को कोलंबो में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम अपने स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 17 खिलाड़ी और कम से कम 15 खिलाड़ियों को रख सकती है। क्रिकेट के इस सबसे तेज फॉर्मेट में लोकल और इंटरनेशनल प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होंगे।

    1 नवंबर है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

    प्लेयर्स के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 1 नवंबर है। वहीं प्लेयर्स को सीधे साइन की आखिरी तारीख 5 नवंबर रखी गई है। हर फ्रेंचाइजी को 6 प्लेयर्स को सीधे साइन करना होगा। कुल 6 कैटेगरी होंगी, हर कैटेगरी से एक खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों को सीधे साइन करना है। ड्राफ्ट में 11 राउंड होंगे, पहले राउंड का फैसला मैन्युअल ड्रा द्वारा किया जाएगा और शेष राउंड पिक ऑर्डर के लिए रैंडमाइजर द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। ड्राफ्ट के बाद के दौर में जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के देशों में से एक उभरते खिलाड़ी का चयन शामिल होगा।

    शम्मी सिल्वा ने कही ये बात

    श्रीलंका क्रिकेट के प्रेसीडेंट शम्मी सिल्वा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि लंका टी10 सुपर लीग का पहला ड्राफ्ट एक रोमांचक और मनोरंजक टूर्नामेंट के लिए मंच तैयार करने जा रहा है, जो श्रीलंकाई क्रिकेट कैलेंडर में रंग भर देगा और हमारे खिलाड़ियों और फैंस के लिए एक नया अनुभव लाएगा।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version