दिल्‍ली में 310 से ज्‍यादा जगह लगी आग,दीवाली में बैन बावजूद खूब चले पटाखे.

    देशभर में बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ दीवाली मनाई गई और इस अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से इमारतों एवं घरों को सजाया गया तथा दीये जलाये गए. लेकिन बैन के बावजूद लोगों ने खूब पटाखों चलाए, जिससे प्रदूषण का स्‍तर बढ़ने के साथ-साथ कई जगह आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को बृहस्पतिवार की शाम को आग की घटनाओं के संबंध में 310 से ज्‍यादा कॉल आईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

    डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘ये कॉल शाम 5 बजे से शुक्रवार सुबह 5 बजे के बीच आईं. हालांकि, इस दौरान एक जगह बस में आग लगने से दो लोगों के झुलसने के अलावा कहीं से भी कोई बड़ी घटना की खबर नहीं आई.’ द्वारका के छावला इलाके में शाम लगभग साढ़े छह बजे एक बस में रखे पटाखों में आग लग जाने से बस में सवार दो लोग झुलस गए. अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    बंगाल में 2 लोगों की मौत 

    वहीं, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक रसायन फैक्टरी में आग लगने की घटना में घायल हुए दो लोगों की बृहस्पतिवार को मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. कच्चे तेल के उत्पादन वाली इकाई में बुधवार दोपहर को लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बारासात में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई थी.

    फिरोजाबाद में देर रात फैक्ट्री में लगी आग

    इधर, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात एक फैक्ट्री में आग लग गई. यह आग थाना रामगढ़ क्षेत्र के लक्ष्मी ग्लास फैक्ट्री में लगी है. जनपद की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं. फिलहाल, फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में कर लिया है. स्थिति नियंत्रित बनी हुई है. लेकिन, फैक्ट्री में लगी इस आग ने आसपास के लोगों को सकते में डाल दिया है. आग किस वजह से लगी है, यह पता लगाने की कोशिश जारी है. वहीं, इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इस संबंध में भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी प्रकाश में नहीं आ पाई है.

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version