अब तक 200 से ज्‍यादा लोगों की मौत,’पुल ढह गए, कारें बह गईं…’ स्पेन में बाढ़ ने मचाई तबाही..

    स्पेन में मूसलाधार बारिश की वजह आई बाढ़ ने तबाही बचा दी… सैकड़ों लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिन्‍हें तलाशने के लिए हजारों लोग जुटे हुए हैं. के मुताबिक, विनाशकारी बाढ़ से अब तक 205 से लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. लेकिन राहत और बचाव में जुटे लोग अब भी कुछ लोगों के बचे होने की उम्‍मीद कर रहे हैं. मंगलवार को आई बाढ़ में कारें बह गईं, पुल ढह गए और कई क्षेत्र कीचड़ से ढक गए. इसे दशकों बाद आई यूरोपीय देश की सबसे घातक आपदा कहा जा रहा है. सबसे अधिक प्रभावित पूर्वी वालेंसिया क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं से जुड़े संगठन ने कहा कि वहां 202 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है.

    दक्षिण में पड़ोसी कैस्टिला-ला मंच और अंडालूसिया के अधिकारियों ने पहले ही अपने क्षेत्रों में संयुक्त रूप से तीन मौतों की घोषणा कर दी थी. हेलीकॉप्टरों, ड्रोनों और खोजी कुत्तों से लैस बचावकर्मी दर्जनों लोगों की तलाश में पानी में उतर मलबे में जिंदगियां तलाश रहे हैं. अधिकारियों का मानना ​​है कि कुछ लोग अभी भी लापता हैं. सरकार ने खोज, बचाव और रसद कार्यों के लिए पहले से मौजूद 1,200 सैनिकों के अलावा प्रभावित क्षेत्रों में 500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है. शनिवार को 500 सैनिकों को भेजा जाएगा.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version