4 महिलाओं समेत 28 लोगों पर नामजद FIR दर्ज,मीरापुर बवाल मामले में पुलिस का एक्शन…

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान हुए बवाल पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत 28 नामजद और 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस इलाके के CCTV भी ख्गांल रही है जिससे बाकी आरोपियों की पहचान हो सके। वहीं, वोटिंग के दौरान हुए बवाल पर अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी वोट से नहीं खोट से चुनाव जीतना चाहती है। बता दें कि सपा ने पुलिस अधिकारियों पर मतदाताओं को वोट देने से रोकने और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है

    सपा ने की पुलिस अधिकारियों पर एक्शन की मांग

    बता दें कि मीरापुर में हुए बवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। समाजवादी पार्टी ने ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा पर मतदाताओं को मतदान से रोकने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगया है और उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी मांग की है। सपा ने बयान में राजीव शर्मा की सेवाएं समाप्त करने और इंस्पेक्टर बबलू कुमार, कस्बा प्रभारी वीरेन्द्र, इंस्पेक्टर एचएन सिंह, इंस्पेक्टर महावीर चौहान, महिला थाना प्रभारी संगीता चौहान, सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार तोमर, थानाध्यक्ष सुनील कसाना, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार और इंस्पेक्टर बुलन्दशहर प्रेमचन्द्र शर्मा सहित सभी दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है।

    ककरोली में हुए बवाल पर पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

     दिन मुजफ्फरनगर के ककरोली गांव में हुए बवाल पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार महिलाओं समेत 28 नामजद और 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर सात क्रिमिनल लॉ एक्ट सहित 15 धाराएं लगाई गईं हैं। इसके साथ ही पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है.. जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। आरोपियों के खिलाफ जटवाड़ा चौकी प्रभारी के प्रसाद की ओर से ककरोली थाने में FIR दर्ज कराई गई है। आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने और वोटरों को प्रभावित करने का आरोप है। पुलिस ने कहा है कि ककरोली बवाल केस का आधा-अधूरा वीडियो वायरल किया जा रहा है।

     

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version