‘फेंगल’ तमिलनाडु-पुडुचेरी में मचाएगा कहर! स्कूल-कॉलेज किए गए बंद, अलर्ट भी जारी.

    चक्रवाती तूफान फेंगल के आज दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की आशंका है. भारत मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. तूफान के मद्देनजर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को यहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ए कुलोथुंगन ने पीडब्ल्यूडी, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की और हालात की समीक्षा की. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मछुआरों को चेतावनी जारी करते हुए उन्हें समुद्र में न जाने की सलाह दी है.चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. एस बालचंद्रन ने उत्तरी तमिलनाडु और तटीय जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी दी है. जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश भी होगी.

    उड़ानों पर भी पड़ेगा असर

    चक्रवात के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को सूचित किया था कि चेन्नई, तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुचिरापल्ली और सलेम से आने-जाने वाली उड़ान सेवाएं प्रभावित होंगी. एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण उड़ान संचालन के बारे में अपडेट की जांच करते रहें.

    नौसेना ने कसी कमर

    तमिलनाडु के तट पर इस चक्रवात के प्रभाव की आशंका को देखते हुए नौसेना राज्य प्रशासन के साथ समन्वय करके संवेदनशील क्षेत्रों में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. पूर्वी नौसेना कमान ने मुख्यालय तमिलनाडु और पुदुचेरी नौसेना क्षेत्र संग मिलकर चक्रवात के संभावित प्रभावों को कम करने के लिए काम कर रहा है. वाहनों को भोजन, पीने के पानी और दवाओं सहित आवश्यक राहत सामग्री से भरा जा रहा है, जबकि विशेष बाढ़ राहत दल को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है. गोताखोरी टीमों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है, जो आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन बचाव मिशन करने के लिए तैयार हैं.

    चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण कई तटीय क्षेत्रों में तेज़ हवा और बारिश देखने को मिल रही है।

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके पुडुचेरी समकक्ष एन रंगासामी ने भारी बारिश और तूफान की तैयारियों का आकलन करने के लिए बैठकों की अध्यक्षता की है. बैठक के बाद स्टालिन ने कहा है कि उनकी सरकार तूफान का सामना करने के लिए तैयार है और उन्होंने जनता से अपने घरों से बाहर सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version