अब ट्रंप अपनी टीम में ले आए AI-क्रिप्टो ‘प्रभारी’, जानिए क्या है डोनाल्ड का ‘बिटकॉइन ड्रीम’….

    अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप की अतरंगी-सतरंगी टीम में एक और नाम जुड़ गया है. ट्रंप ने AI और बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करंसी पर नजर रखने के लिए बकायदा एक ‘अधिकारी’ की नियुक्ति कर दी है. डेविड ओ सैक्स ( David O. Sacks) को वाइट हाउस का AI और क्रिप्टो जार बनाया गया है. सैक्स के ऊपर क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक कानूनी ढांचा खड़ा करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. आने वाले दिनों में जिस तरह से दुनिया में AI का दखल बढ़ता जा रहा है, उस पर भी सैक्स काम करेंगे. अमेरिका और दुनिया के लिए ट्रंप के अगले चार साल किस तरह के असर वाले होंगे, यह धीरे-धीरे आकार ले रही उनकी टीम से सामने आ रहा है. इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका में बिजनेस को आसान करने और पुराने पड़े चुके कानूनों को निपटाने के लिए बकायदा कार्य दक्षता के नाम से एक अलग विभाग खड़ा कर दिया था. अपने करीबी अरबपति एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने का सपना

    बिटकॉइन इन दिनों गजब की बुलंदी पर है. वह एक लाख डॉलर को छू रहा है. ट्रंप की खुशी में वह हर दिन जंप कर रहा है. दरअसल इसकी वजह भी है. ट्रंप का सपना अमेरिका को दुनिया की ‘क्रिप्टो कैपिटल’ बनाने का है. वह इसे जाहिर भी कर चुके हैं और इसकी लिए बकायदा टीम भी खड़ी कर रहे हैं. बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करंसीज के दीवाने ट्रंप ने पिछले दिनों ट्रंप ने क्रिप्टो के घोर समर्थक पॉल एटकिन्स सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमिशन (SEC) का नया मुखिया बनाया था. इसके एक दिन बाद ट्रंप ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम PayPal के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) की वॉइट हाउस के AI और किप्टो जार के तौर पर नियुक्ति कर दी. डेविड सैक्स इसके साथ ही अमेरिकी की साइंस और टेक्नॉलजी की सलाहकार समिति को लीड करेंगे. यह उनके उस चुनावी वादे की तरह कदम है, जिसमें उन्होंने अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने की कसम खाई थी.

     

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version