UP: क्लास 4 के छात्र के साथ सीनियर कर रहे थे अप्राकृतिक दुष्कर्म, इस तरह से आया मामला सामने, केस दर्ज

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला सामना आया है. पीड़ित छात्र के परिवारवालों का आरोप है कि क्लास 7 और 8 के छात्रों ने उनके बेटे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया है. ये मामला सरस्वती शिशु मंदिर का है. जानकारी के अनुसार जब पीड़ित ने 20 दिन बाद अपनी मां को दुष्कर्म के बारे में बताया. जिसके बाद मां स्कूल पहुंची और कार्रवाई की मांग की. हालांकि पहले स्कूल वालों ने बच्चे की मां की एक न सुनी और बच्चे का नाम भी काट दिया गया. पुलिस ने भी पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया. लेकिन एसएसपी के निर्देश के बाद राजघाट पुलिस ने अज्ञात 5 से 6 बच्चों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में शुरू की है.

    गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना के महेवा निवासी पीड़ित 12 वर्ष छात्र सरस्वती शिशु मंदिर में क्लास-4B में पढ़ता है. आरोप है कि उसी स्कूल के क्लास 7 और 8 के बच्चों ने मिलकर पिछले 15 -20 दिनों से लगातार उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. बच्चे के बोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. डर की वजह से बच्चा कुछ भी घर वालों को नहीं बता पाया. लेकिन मां ने जब स्कूल जाने की बात की तो बच्चा रोने पड़ा और पूरी हकीकत बयां की.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version