नए साल पर सुरक्षा के मुंबई पुलिस ने किए सख्त इंतजाम, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर रहेगी नजर

    नए साल के मौके पर मुंबई में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी. मुंबई में 31 दिसंबर को नए साल का स्वागत करते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 एडिशनल कमिश्नर, 29 डीसीपी, 53 असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, 2184 पुलिस इंस्पेक्टर और 12,048 पुलिस कांस्टेबल तैनात रहेंगे.

    इसके अलावा एसआरपीएफ की प्लाटून, क्यूआरटी टीम, बीडीडीएस टीम, आरसीपी प्लाटून और होमगार्ड्स भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. खासतौर पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़ के बीच मौजूद रहकर स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे.

    नए साल के मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ अभियान शुरू किया है. शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की जाएगी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और जश्न मनाने के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version