महाकुंभ के पहले दिन बन रहा शुभ संयोग, यहां जानिए क्या है इस दिन खास…

     13 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की शुरूआत होने जा रही है. इस मेले में न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी हिन्दू धर्म में आस्था रखने श्रद्धालु पवित्र नदी संगम में डुबकी लगाने के लिए एकत्रित होंगे. यह मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 45 दिन तक चलेगा यानी 26 फरवरी शिवरात्रि के दिन समाप्त होगा. इस दौरान 6 शाही स्नान की तिथियां पड़ रही हैं. जिसमें से पहले शाही स्नान पौष अमावस्या को रवि योग का भी संयोग बन रहा है. आपको बता दें कि हिन्दू धर्म में रवि योग का खास महत्व है. माना जाता है इस दिन स्नान और दान करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आएगी.

    13 जनवरी को रवि योग कितने से कितने बजे तक –  Ravi Yoga timing on 13 January, 2025

    आपको बता दें कि 13 जनवरी को रवि योग सुबह 7 बजकर 15 मिनट से सुबह 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.

    13 जनवरी के अलावा कई और मौके हैं जिस दिन स्नान करना आपके लिए फलदायी होगा. आइए जानते हैं कुंभ स्नान की अन्य तिथियां…

    कुंभ स्नान की ये हैं प्रमुख तिथियां – These are the main dates of Kumbh snan

    पौष शुक्ल एकादशी 10 जनवरी 2025 शुक्रवार (प्रथम स्नान)
    पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 सोमवार ( द्वितीया स्नान तिथि)
    माघ कृष्ण एकादशी 25 जनवरी, 2025 शनिवार ( चतुर्थ स्नान तिथि)
    माघ कृष्ण त्रयोदशी 27 जनवरी, 2025 , सोमवार (महाकुंभ पंचम स्नान तिथि)
    माघ शुक्ल सप्तमी (रथ सप्तमी) 4 फरवरी, 2025, मंगलवार (महाकुंभ अष्टम स्नान तिथि)
    माघ शुक्ल अष्टमी (भीष्माष्टमी) 5 फरवरी, 2025, बुधवार (महाकुंभ नवम स्नान तिथि )
    माघ शुक्ल एकादशी (जया एकादशी)  8 फरवरी, 2025 शनिवार(महाकुंभ दशम स्नान तिथि )
    माघ शुक्ल त्रयोदशी (सोम प्रदोष व्रत) 10 फरवरी, 2025, सोमवार (महाकुंभ एकादश स्नान तिथि )
    माघ पूर्णिमा, 12 फरवरी, 2025, बुधवार (महाकुंभ द्वादश स्नान तिथि )
    फाल्गुन कृष्ण एकादशी, 24 फरवरी, 2025, सोमवार (महाकुंभ त्रयोदश स्नान तिथि)
    महाशिवरात्रि, 26 फरवरी, 2025, बुधवार (महाकुंभ चतुर्दश स्नान पर्व )

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version