तालिबान के बाद अब बलूचिस्तान भी बना इस्लामाबाद का काल, दक्षिण पाकिस्तान को धमाके से दहलाया

     तालिबान के बाद अब बलूचिस्तान भी पाकिस्तान का काल बन गया है। बलूचिस्तान ने भी पाकिस्तान पर हमले करना शुरू कर दिया है। शनिवार को दक्षिण पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक यात्री बस को निशाना बनाकर जोरदार धमाका किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। इस धमाके से पूरा दक्षिण पाकिस्तान दहल गया।

    पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि अलगाववादियों ने जिस बस को धमाके में उड़ाया है, वह कराची से तुर्बत जा रही थी। मगर बस जब न्यू बहमन क्षेत्र में पहुंची थी, तभी एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि चार शवों और 32 घायलों को निकटतम अस्पताल ले जाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, “धमाके की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

    बीएलए ने ली धमाके की जिम्मेदारी

    हाल ही में तालिबान और पाकिस्तान के बीच जंग तेज हुई है। इसके बाद अब बलूचिस्तान ने भी पाकिस्तान पर हमला करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जोहैब मोहसिन और उनका परिवार भी सवार था। ऐसे में संभव है कि बीएलए उन्हें निशाना बनाकर धमाका किया।” बीएलए ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version