भारत के इस राज्य में भूकंप के झटकों से फिर कांपी धरती, घरों से भागे लोग

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, शनिवार, 4 दिसंबर की शाम को गुजरात के कच्छ जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप के ये झटके शाम 4 बजकर 37 मिनट पर 5 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किए गए। एनसीएस ने इसे लेकर ट्वीट किया।

    एक जनवरी को भी आया था भूकंप

    भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया था कि एक जनवरी यानी बुधवार की सुबह गुजरात के कच्छ जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिला प्रशासन ने कहा कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने गांधीनगर स्थित आईएसआर का हवाला देते हुए बताया था कि भूकंप बुधवार की सुबह 10.24 बजे आया, जिसका केंद्र भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व (एनएनई) में स्थित था। पिछले महीने, इस क्षेत्र में 3 से अधिक तीव्रता की चार भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की गईं, जिसमें तीन दिन पहले आया 3.2 तीव्रता का भूकंप भी शामिल था, जिसका केंद्र भी भचाऊ के करीब था।

    पिछले महीने भी आया था भूकंप

    आईएसआर ने कहा कि 23 दिसंबर को जिले में 3.7 तीव्रता का और 7 दिसंबर को 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले साल 18 नवंबर को कच्छ में 4 तीव्रता का भूकंप आया था। आईएसआर डेटा के मुताबिक, इससे पहले 15 नवंबर को उत्तरी गुजरात के पाटन में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

    गुजरात में आते रहते हैं भूकंप

    गुजरात एक उच्च भूकंप-जोखिम वाला क्षेत्र है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 200 वर्षों में यहां नौ बड़े भूकंप आए।जीएसडीएमए के अनुसार, 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। भूकंप में जिले के बड़ी संख्या में शहर और गांव लगभग पूरी तरह नष्ट हो गए थे, जिसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए और 1.67 लाख अन्य घायल हो गए।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version