मथुरा इस्कॉन मंदिर में घोटाला, दान के रुपये लेकर भागा कर्मचारी..

    उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर में एक चौंकाने वाला रसीद दान घोटाला सामने आया है. मंदिर के सदस्यता विभाग में तैनात मुरलीधर दास पर आरोप है कि उसने श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान की राशि को हड़प लिया और रसीद बुक लेकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. एसपी सिटी अरविंद सिंह ने बताया कि यहां एक मेंबरशिप डिपार्टमेंट है, जिसमें लोग मेंबर बनते हैं और चंदा देते हैं. उस विभाग में काम करने वाले मुरलीधर दास, जिन्होंने 32 रसीदें प्राप्त की थी, उन पर आरोप है कि उन्होंने इन रसीदों को वापस नहीं किया. उससे धन अर्जित किया है. उस धन का हिसाब नहीं दिया.

    पुलिस मामले की जांच में जुटी

    उन्होंने आगे बताया कि आरोप को देखते हुए विश्वनाथ दास की तहरीर पर थाना वृंदावन में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसकी विवेचना की जा रही हैय उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच के साथ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार कर्मचारी की तलाश कर रही है.

    पुलिस का कहना है कि कर्मचारी की लोकेशन ट्रैस की जा रही है और अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है. मुरलीधर दास को मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को सदस्य बनाने और दान लेने के लिए 32 रसीद बुक दी थी. इन रसीद बुक के जरिए मुरलीधर दास ने श्रद्धालुओं से दान लिया.

    मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी रवि लोचन दास ने बताया कि मुरलीधर दास का काम दान में मिले पैसे को इकट्ठा करके समय-समय पर मंदिर प्रशासन के पास जमा कराना था. उन्होंने कहा, “जांच के बाद पता चलेगा कि उन्होंने मंदिर में कितना पैसा जमा किया है.”

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version