लगातार तीसरे दिन Adani Group के शेयरों में तेजी, Adani Green Energy में 8% का जबरदस्त उछाल .

    Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबार में अदाणी समूह की कंपनियों के सभी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ.

    इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी पावर के शेयरों में देखने को मिली. यहां तक कि एनडीटीवी और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में भी अच्छा इजाफा हुआ.

    सुबह: 9 बजकर 17 मिनट तक का अपडेट

    शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 83.40 रुपयेबढ़कर ₹1,118.45 तक पहुंचे, जबकि अदाणी पावर के शेयर ₹41.90 बढ़कर ₹591.35 तक पहुंच गए. इसके अलावा, एनडीटीवी के शेयर में ₹9.70 का इजाफा हुआ और ये ₹156.99 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे.

    अदाणी टोटल गैस के शेयर ₹34.80 बढ़कर ₹697.05 तक पहुंचे, जबकि अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में भी क्रमशः ₹19.65 और ₹24.70 का इजाफा हुआ.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version