Home खास खबर रिकी पोंटिंग ने चुनी दुनिया के तीन सबसे खतरनाक गेंदबाज, इस खिलाड़ी...

रिकी पोंटिंग ने चुनी दुनिया के तीन सबसे खतरनाक गेंदबाज, इस खिलाड़ी को बताया ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’

जिसके खिलाफ खेलना उनके लिए काफी मुश्किल रहा.  पोंटिंग ने ‘द हॉवी गेम्स’ पॉडकास्ट’ पर इंटरव्यू के दौरान तीन सबसे खतरनाक गेंदबाजों का चुनाव किया है. पोंटिंग ने पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का चुनाव किया है तो वहीं, उन्होंने दूसरे नंबर पर कर्टनी एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) को रखा है. इसके अलावा नंबर तीन पर पोंटिंग ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) को सबसे खतरनाक गेंदबाजों की सूची में जगह दी है. 

वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मोहम्मद आसिफ को भी सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया है. पोंटिंग ने पॉडकास्ट में कहा कि. ये ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिनके खिलाफ खेलना उनके लिए काफी मुश्किल था. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पोंटिंग ने भारत से किसी भी गेंदबाजों का चुनाव नहीं किया है. इसके अलावा पोंटिंग ने टॉप तीन स्पिनर को लेकर भी बात की. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मुरलीधरन, अनिल कुंबले और भज्जी को सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाज करार दिया है. पूर्व कप्तान ने कहा कि, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने बतौर स्पिनर उन्होंने काफी परेशान किया. उनके खिलाफ मैं ज्यादा आउट हुआ हूं. वहीं, मुरलीधरन एक ऐसे स्पिनर रहे जो कहीं भी खेलते थे तो उनकी गेंदबाजी खतरनाक होती थी. 

मुरलीधरन को लेकर पोंटिंग ने कहा, “चाहे ऑस्ट्रेलिया में हों या फिर श्रीलंका में, वो एक समान खतरनाक होते थे. उनकी गेंदबाजी में विविधता काफी कमाल की थी. इसलिए मैं मुरलीधरन को दुनिया का सबसे खतरनाक स्पिनर करार दूंगा.”

वहीं, दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है. पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को फानलिस्ट करार दिया है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है, जिसका फाइनल 9 मार्च से खेला जाएगा. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version