Home खास खबर WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! आया ChatGPT का नया फोटो-वॉयस मैसेज अपडेट,...

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! आया ChatGPT का नया फोटो-वॉयस मैसेज अपडेट, ऐसे करेगा काम

WhatsApp पर चैटजीटीपी का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। OpenAI ने अब WhatsApp पर वॉयस मैसेज और इमेज इनपुट स्वीकार करने का फीचर जारी कर दिया है। यानी यूजर अब WhatsApp पर ChatGPT में वॉयस मैसेज के जरिए भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यह इमेज के जरिए भी इनपुट स्वीकार करेगा और उसका जवाब देगा। इससे पहले WhatsApp पर ChatGPT केवल टेक्स्ट आधारित सवालों को ही सपोर्ट करता था। लेकिन 4 फरवरी को कंपनी ने वॉट्सऐप पर नए अपडेट की घोषणा कर दी है। 

ChatGPT अब WhatsApp पर नए अपग्रेड्स के साथ आने वाला है। OpenAI ने दिसंबर 2024 में एक अधिकारिक फोन नम्बर यूजर्स के लिए जारी किया था। जिसके जरिए यूजर्स इसे WhatsApp में सेव करके ChatGPT का एक्सेस पा सकते हैं। यानी WhatsApp पर भी यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट का सीधा एक्सेस पा सकते हैं। नए अपडेट से पहले यूजर्स चैटबॉट से केवल टेक्स्ट आधारित सवाल ही कर सकते थे। लेकिन अब इसमें वॉयस मैसेज और इमेज का इनपुट भी जोड़ दिया गया है। 

मैसेजिंग ऐप पर यह नया अपडेट ग्लोबल लेवल पर रोलआउट किया गया है। यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और टेस्ट भी कर सकते हैं। Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स अब चैटबॉट को कोई फोटो सेंड कर सकते हैं या फिर कोई ऑडियो नोट भेज सकते हैं। चैटबॉट इस इमेज को समझकर इसके बारे में जवाब देगा। ऐसा ही यह वॉयस नोट को समझकर भी करेगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि चैटबॉट इमेज के बदले इमेज में ही जवाब देगा। यह जवाब अभी भी टेक्स्ट के रूप में ही देगा। वॉयस नोट का जवाब भी यह टेक्स्ट के रूप में ही देगा। अभी इसमें दोनों तरफ की ऑडियो वार्तालाप की सुविधा मौजूद नहीं है। 

OpenAI को लेकर भारत में भी चर्चा गर्म है। दरअसल OpenAI के CEO सैम आल्टमैन भारत में बुधवार को विजिट करने वाले हैं। इस यात्रा को लेकर टेक सेक्टर में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। कहा जा रहा है कि आल्टमैन इस यात्रा के दौरान टॉप सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे और इंडस्ट्री के साथ वार्ता करेंगे। वेंचर्स कैपिटल फंड के साथ भी बैठक संभव है। आल्टमैन की यह भारत में पिछले 2 सालों में दूसरी यात्रा है। हाल ही में चीनी कंपनी DeepSeek ने OpenAI समेत अन्य AI मॉडल्स को तगड़ी चुनौती दे दी है। डीपसीक तेजी से पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में सबकी निगाहें अब सैम ऑल्टमैन की भारत यात्रा के नतीजों पर टिकी हैं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version