Home Uncategorized शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, इन स्टॉक्स में गिरावट

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, इन स्टॉक्स में गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 217.28 अंक टूटकर 77,642.91 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 75.00 अंकों की गिरावट के साथ 23,484.95 अंक पर खुला है। अगर चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा, एसबीआई, आईटीसी और एयरटेल में तेजी है। वहीं, गिरने वाले में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी में बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा का असर आज भारत समेत दुनियाभर के बाजारों पर दिखाई दे रहा है। मेटल स्टॉक में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। मेटल के बाद फार्मा स्टॉक्स में भी गिरावट है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा के बाद भी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 197.97 अंक गिरकर 77,860.19 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 43.40 अंक गिरकर 23,559.95 अंक पर बंद हुआ था

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version