Home Uncategorized “भारत 100% से अधिक टैरिफ लगाता है, अब हम लगाएंगे”: डोनाल्ड ट्रंप...

“भारत 100% से अधिक टैरिफ लगाता है, अब हम लगाएंगे”: डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी कांग्रेस में संबोधन जारी

अमेरिकी कांग्रेस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों के साथ भारत का नाम लेते हुए कहा कि भारत भी अमेरिका पर 100% से अधिक टैक्स लगाता है. ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार 2 अप्रैल से सभी देशों से उतना ही टैरिफ वसूलेगी जितना वो अमेरिका पर लगाते हैं.रिपब्लिकन सेनेटर्स के “USA-USA” का नारों के बीच उन्होंने सबसे पहली बात कही- अमेरिका इज बैक. व्हाइट हाउस में लौटने के बाद उनका यह पहला ऐसा संबोधन है. यहां वो अपने दूसरे कार्यकाल के दृष्टिकोण को सामने रख रहे हैं, जिसने पहले ही अमेरिका की घरेलू और विदेश नीति, दोनों को नाटकीय रूप से बदला है. कांग्रेस में डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन का विषय “अमेरिकी सपने का नवीनीकरण (रिन्यूअल)” है.

ट्रंप के संबोधन की बड़ी बातें

“हमने 43 दिनों में वो किया जो पिछली सरकारों ने 4 सालों या 8 सालों में नहीं किया””हमारी आत्मा वापस आ गई है, हमारा गौरव वापस आ गया है, हमारा आत्मविश्वास वापस आ गया है, और अमेरिकी सपना पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर हो रहा है.”हमने दक्षिणी बॉर्डर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की और देश पर आक्रमण को विफल करने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया. बाइडेन अमेरिकी इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति” थे और तब एक महीने में सैकड़ों हजारों अवैध क्रॉसिंग होती थीं.ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने अमेरिका को “अनुचित” पेरिस जलवायु समझौते, “भ्रष्ट” विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और “अमेरिका विरोधी” संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से वापस ले लिया ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने पद संभालने के बाद से सभी संघीय भर्तियों (केंद्र सरकार में भर्ती) पर तत्काल रोक लगा दी है. साथ ही सभी नए संघीय नियमों और सभी विदेशी सहायता पर भी रोक लगा दी है.ट्रंप ने अंडों की कीमत को “नियंत्रण से बाहर” होने देने के लिए बाइडेन को दोषी ठहराया.डोनाल्ड ट्रंप ने नए दक्षता विभाग DOGE और उसको लीड कर रहे अरबपति एलोन मस्क की मौजूदगी का जिक्र किया. उन्हें शुक्रिया कहा और दावा किया कि मस्क बहुत मेहनत कर रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version