Home Uncategorized चीन की सड़कों पर गश्त कर रहे रोबोकॉप, इंसानों जैसी चाल-ढाल इस...

चीन की सड़कों पर गश्त कर रहे रोबोकॉप, इंसानों जैसी चाल-ढाल इस AI पुलिस रोबोट ने मचाया धमाल

साइंस फिक्शन फिल्मों में आपने रोबोट पुलिसकर्मियों को देखा होगा, लेकिन चीन ने इसे हकीकत में बदल दिया है. हाल ही में चीन के शेन्ज़ेन (Shenzhen) और ग्वांगडोंग (Guangdong) की सड़कों पर AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड पुलिस रोबोट (Humanoid Cop Robots Patrol Chinese Streets) गश्त करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. ये रोबोट पुलिस अधिकारियों के साथ कदम मिलाकर चलते दिखे, लोगों से हाथ मिलाते और इशारों में बातचीत करते भी देखे गए. कैसे काम करते हैं ये रोबोट पुलिसकर्मी? (AI-powered humanoid cop)ये ह्यूमनॉइड रोबोट (जो देखने में काफी हद तक इंसानों जैसे लगते हैं) पुलिस की वर्दी की तरह हाई-विजिबिलिटी जैकेट पहने होते हैं. यह न सिर्फ लोगों का अभिवादन करते हैं, बल्कि वॉयस कमांड पर प्रतिक्रिया भी देते हैं. फिलहाल इन्हें शेन्ज़ेन पुलिस बल के साथ सीमित तौर पर तैनात किया गया है, जहां ये गश्त करने में मदद कर रहे हैं और अधिकारियों के कार्यभार को हल्का कर रहे हैं. ये रोबोट DeepSeek AI और ऑप्टिकल मोशन कैप्चर तकनीक से लैस हैं, जिससे ये इंसानी हरकतों को सटीकता से पकड़ सकते हैं और उसी तरह प्रतिक्रिया दे सकते हैं.इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कई यूजर्स इसे भविष्य की झलक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह पहला चीनी रोबोट है जो इंसानों की तरह सीधा चलता है. दूसरे ने कहा, इनकी आंखों में लगे लाइट स्ट्रिप्स बिल्कुल ‘रोबोकॉप’ फिल्म की तरह दिखते हैं, सच में फ्यूचरिस्टिक. एक मजेदार कमेंट में लिखा गया, यह बहुत छोटा है पुलिस बनने के लिए, इसे और ताकतवर होना चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version