Home Uncategorized देश में फिर बढ़ने लगे स्वाइन फ्लू के मामले, दिल्ली समेत इन...

देश में फिर बढ़ने लगे स्वाइन फ्लू के मामले, दिल्ली समेत इन राज्यों के लोग रहें सावधान

स्वाइन फ्लू देशभर में एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. देश के 8 राज्यों में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) यानी एच1एन1 वायरस संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से सरकार की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है. इस साल जनवरी महीने में 16 राज्यों में 516 लोग स्वाइन फ्लू संक्रमण की चपेट में आए थे. वहीं 6 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. सबसे ज्यादा यानी कि 4 लोगों की मौत केरल में और कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में 1-1 मौतें हुई थीं.

दिल्ली समेत इन राज्यों में बढ़ेगी निगरानी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी NCDC की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हालात काफी गंभीर हैं. NCDC ने स्वाइन फ्लू को लेकर तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में निगरानी बढ़ाने की अपील की गई है.

2024 में स्वाइन फ्लू से हुईं 347 मौतेंNCD ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि 2024 में 20,414 लोग संक्रमण की चपेट में आए थे, जिनमें 347 की मौत हो गई थी. वहीं साल 2019 में सबसे ज्यादा 28,798 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 1,218 लोगों की मौत हो गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version