Home Uncategorized गाजा में बंद होगी बमबारी! शांति समझौते पर इजरायल तैयार, ट्रंप ने...

गाजा में बंद होगी बमबारी! शांति समझौते पर इजरायल तैयार, ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम

सैन्य अभियान थम सकता है. अमेरिका ने गाजा समेत पूरे फलस्तीन क्षेत्र में शांति के लिए 20 सूत्रीय एक्शन प्लान पेश किया है. वाशिंगटन दौरे पर पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया. ट्रंप ने गाजा के पीस प्लान पर सहमति जताने के लिए नेतन्याहू का धन्यवाद दिया. ट्रंप ने फिलिस्तीनी समूह हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो इसे अस्वीकार करता है तो उसे खत्‍म करने के इजरायल की मुहिम को अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा कि नेतन्याहू से मुलाकात और 20 सूत्रीय शांति योजना जारी करने के बाद अमेरिका गाजा युद्ध में शांति के बहुत करीब है. वहीं नेतन्याहू ने कतर की राजधानी दोहा में हवाई हमले के लिए खेद जताया. व्हाइट हाउस में नेतन्याहू की मौजूदगी में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, हमास के खतरे को खत्म करने के लिए इजरायल को मेरा पूरा समर्थन है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम शांति के लिए एक समझौता करेंगे और अगर हमास इस समझौते को अस्वीकार करता है, जो हमेशा संभव है, तो वे ही एकमात्र विकल्प बचेंगे. बाकी सभी ने इसे स्वीकार कर लिया है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें सकारात्मक जवाब मिलेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version