Home दुःखद हादसा या लापरवाही? मंदिर से लौट रही 5 साल की बच्ची के...

हादसा या लापरवाही? मंदिर से लौट रही 5 साल की बच्ची के सिर में घुसा लोहे का सरिया, दर्दनाक मौत

दिल्ली के शाहदरा के जगतपुरी एक्सटेंशन में एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे का सरिया गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में इमारत के मालिक नाथू सिंह और वहां काम कर रहे तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई, जब बच्ची दुर्गा मंदिर से लौटते समय इलाके से गुजर रही थी. तभी एक लोहे की रोड उसके ऊपर (Delhi Child Death)गिर गई.इस भयानक घटना के बाद बच्ची को तुरंत ही जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बच्ची के पिता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या निर्माण करने आदि के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 125 (ए) (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया है. बच्ची की मौत के बाद इस मामले में बीएनएस की धारा 106 (लापरवाही से मौत) जोड़ दी गई है.लोहे का सरिया सिर में घुसने से बच्ची हुई थी घायलदिल दहलादेने वाला यह हादसा दिल्ली के जगतपुरी एक्सटेंशन में रविवार सुबह 11 बजे गली नंबर 4 में हुआ. हादसे के समय बच्ची वहां से गुजर रही थी. पुलिस को सुबह 11 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे का सरिया गिरने से बच्ची घायल हो गई, बच्ची को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version