Home Uncategorized वॉशिंगटन चाहता है ईरान अपना सारा यूरेनियम उन्हें सौंप दें, ये हमें...

वॉशिंगटन चाहता है ईरान अपना सारा यूरेनियम उन्हें सौंप दें, ये हमें नामंजूर: मसूद पेजेशकियान

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने तेहरान रवाना होने से पहले पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि उन्हें अमेरिका की शर्त मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन ने तेहरान से प्रतिबंधों को लेकर एक शर्त रखी. उन्होंने तीन महीने की मोहलत के बदले हमें अपना सारा यूरेनियम सौंपने की मांग की थी, जिसे सिरे से खारिज कर दिया गया.ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियान ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिका चाहता है कि “हम अपना सारा समृद्ध यूरेनियम उन्हें सौंप दें और बदले में वे हमें प्रतिबंधों से तीन महीने की छूट दें. यह किसी भी तरह से मंजूर नहीं है.” यह बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान आया, जहां ईरान प्रतिबंधों से बचने की कोशिश में जुटा है. यूरोपीय देशों ने ‘स्नैपबैक’ को लेकर अपना फैसला सुना दिया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version