Home Uncategorized सीएम युवा’ आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत का आधार बनेगा: CM...

सीएम युवा’ आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत का आधार बनेगा: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को श्री अयोध्याधाम के श्री राम कथा पार्क में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (सीएम युवा) के तहत अयोध्या मंडल के 1,148 युवा उद्यमियों को 47 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया. इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन भी किया. अयोध्या मंडल से आए युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘सीएम युवा’ अयोध्या मंडल को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देगा, जो ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का आधार बनेगा. उन्होंने युवाओं से धैर्य और निष्ठा के साथ अपने उद्यम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया.सीएम योगी ने अयोध्या मंडल के युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ उनके आर्थिक स्वावलंबन का संबल बनेगा. उन्होंने 1,148 युवाओं को 47 करोड़ रुपए का ऋण वितरित करते हुए कहा कि यह ब्याज मुक्त ऋण है. अगर आप समय पर मूलधन चुकाते हैं, तो ब्याज सरकार वहन करेगी.उन्होंने बताया कि फरवरी 2024 के बजट में इस योजना की घोषणा हुई थी और 24 जनवरी 2025 को पोर्टल लॉन्च के साथ इसे शुरू किया गया. दो महीने में 1 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य था, लेकिन 3 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. 1,27,000 फॉर्म स्क्रीनिंग के बाद बैंकों को भेजे गए, जिनमें 32,000 को ऋण स्वीकृत हो चुका है. आगामी 25, 26 और 27 मार्च को हर जनपद में विशेष मेले आयोजित होंगे, जहां और युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version