Home Uncategorized अधिकारियों को किया जा रहा अपमानित… प्रवेश वर्मा को लेकर आतिशी ने...

अधिकारियों को किया जा रहा अपमानित… प्रवेश वर्मा को लेकर आतिशी ने ऐसा क्यों कहा

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामाशीष सिंह को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने विकास कार्यों में मिली खामियों को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया. प्रवेश वर्मा के इस एक्शन पर आप नेता आतिशी का बयान आया है और उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड करने के फैसले को गलत बताया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतिशी ने कहा, आज सुबह से दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली सरकार के अधिकारियों को अपमानित कर रहे हैं. प्रवेश वर्मा बोल रहे है कि अधिकारियों की मोटी चमड़ी है, ये सुनते नहीं है. ये वही अधिकारी हैं, जिन्होंने सिग्नेचर ब्रिज बनाया, 28 से ज्यादा फ्लाईओवर बनाया, वर्ल्डक्लास स्कूल, हॉस्पिटल बनाया. आखिर ऐसा क्या हो गया कि एक महीने में अधिकारियों ने काम करना बंद कर दियादिल्ली में विपक्ष की नेता आतिशी ने आगे कहा, दिल्ली सरकार के अधिकारी अब दिल्ली से बाहर अपनी पोस्टिंग कराने के लिए आवेदन दे रहा है. आतिशी से जब सवाल किया गया, आप लोग बोलते थे कि अधिकारी काम नहीं करते, अब आप लोगों का स्टैंड क्यों बदल गया? इस सवाल का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अधिकारियों ने काम करके दिखाया है. ज्यादातर अधिकारियों ने हमारी सरकार के समय काम किया है. 3 से 4 गिने हुए अधिकारी थे जिन्होंने काम में अड़ंगा लगाया.प्रवेश वर्मा ने आज पटपड़गंज का दौरा किया. इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामाशीष सिंह को सस्पेंड कर दिया. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में अधिकारियों की “चर्बी मोटी हो गई है” और अब उन्हें सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है ताकि काम हो सके. उन्होंने साफ किया कि जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version