Home Uncategorized दिल्ली में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 23 लड़कियां रेस्क्यू की गईं

दिल्ली में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 23 लड़कियां रेस्क्यू की गईं

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 23 लड़कियों, जिनमें 3 नाबालिग हैं उन्हें बचाया गया है. मध्य जिला पुलिस को कुछ होटलों में अवैध देह व्यापार और मानव तस्करी की सूचना मिली थी. खुफिया जानकारी के आधार पर पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य स्थानों से लड़कियों को दिल्ली लाकर पहाड़गंज में रखते थे और बाद में उन्हें कई होटलों में भेजते थे. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस रैकेट पर नजर रखनी शुरू की. पता चला कि लड़कियों को पश्चिम बंगाल, नेपाल, असम और अन्य स्थानों से लाकर पहाड़गंज के 1180 मेन बाजार स्थित एक मकान में रखा जाता था. फिर उन्हें फोन आने पर बाइक और स्कूटी के जरिए पहाड़गंज और आसपास के विभिन्न होटलों डिलीवर किया जाता था. इसके बाद फिर बाइक और स्कूटी से वापस बेस पर पहुंचा दिया जाता था.सूचना के आधार पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी की रणनीति बनाई. पुलिस टीम ने निगरानी की और जाल बिछाकर होटल गॉड इन और होटल मिनी पैलेस सहित कई जगहों पर छापा मारा. निकली ग्राहक भेजकर गतिविधि की पुष्टि की गई और फिर कार्रवाई की गई. इस दौरान 10 नेपाली लड़कियों सहित 23 लड़कियों को बचाया गया और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार मामले की आगे की जांच जारी है.गिरफ्तार आरोपियों के नामनुर्शेद आलम (निवासी जिला किशनगंज, बिहार) – 21 वर्षमोहम्मद रहुल आलम (निवासी जिला किशनगंज, दिल्ली) – 22 वर्षअब्दुल मन्नान (निवासी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल) – 30 वर्षतौशीफ रेख्सा (निवासी किशनगंज, बिहार)शमीम आलम (निवासी किशनगंज, बिहार) – 29 वर्षमोहम्मद जरूल (निवासी किशनगंज, बिहार) – 26 वर्ष मोनीश (निवासी बस्ती ख्वाजा, कमला मार्केट, नई दिल्ली) – 26 वर्ष

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version