Home Uncategorized गर्मी की छुट्टी, ईद और नवरात्रि को लेकर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें,...

गर्मी की छुट्टी, ईद और नवरात्रि को लेकर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा. लंबे वीकेंड, ईद और नवरात्रि के अवसर पर भी ये ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. यात्रियों को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रा करने में सुविधा मिलेगी और वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे.उत्तर रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों और लंबे वीकेंड्स को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली से कटरा, वाराणसी, पटना, सहरसा और इंदौर के लिए चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में विभिन्न प्रकार के कोच होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं.इन ट्रेनों का संचालन 28 मार्च से 1 अप्रैल तक किया जाएगा. यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पहले से टिकट बुक करना होगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आगामी लंबी वीकेंड्स को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है. ताकि यात्री सुविधा जनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सके7 अप्रैल से 2 जुलाई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनरेलवे ने लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है. यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मैहर, मदन महल, इटारसी, भुसावल के रास्ते से गुजरेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version