उत्तर प्रदेश में 60 हज़ार पुलिस की भर्ती के बाद एक बार फिर योगी सरकार पुलिस विभाग की भर्ती निकालने जा रही है. राज्य सरकार जल्द ही पुलिस महकमे में 28,138 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इसके लिए अप्रैल-मई में आवेदन मांगे जाएंगे.राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक़ बीते 8 सालों में 2.14 लाख से अधिक भर्तियां हुई हैं. इसमें 34,832 महिलाएं भी पुलिस में शामिल हुई हैं.