Home Uncategorized अदाणी-पीजीटीआई गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी का हुआ शुभारंभ, कपिल देव ने अदाणी ग्रुप...

अदाणी-पीजीटीआई गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी का हुआ शुभारंभ, कपिल देव ने अदाणी ग्रुप का शुक्रिया अदा किया

अदाणी ग्रुप भारत में पुरुषों के पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक मंजूरी देने वाली संस्था प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के साथ साझेदारी में ‘अदाणी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप 2025′ के शुभारंभ के साथ भारतीय पेशेवर गोल्फ में प्रवेश करने के लिए तैयार है. अदाणी ग्रुप की इस पहल का उद्देश्य गोल्फ की पहुंच को बढ़ावा देना और व्यापक बनाना और साथ ही मुख्यधारा के खेल के रूप में इसकी स्थिति को ऊपर उठाना है. इसके अलावा भारत से वैश्विक चैंपियन की अगली पीढ़ी को तैयार करना है. यह साझेदारी अहमदाबाद के बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में अदाणी-पीजीटीआई संयुक्त गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना तक विस्तारित है. इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर,पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव और अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी अहमदाबाद के बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में अदाणी-पीजीटीआई गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी के शुभारंभ में शामिल हुए.भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अदाणी ग्रुप को इस पहल के लिए मुबारकबाद दी है. कपिल देव ने इस मौके पर कहा ” गोल्फ को इस तरह से प्रोमोट करने के लिए अदाणी ग्रुप का धन्यवाद, यह देखकर अच्छा लग रहा है कि क्रिकेट के अलावा अब देश में दूसरे खेलों को भी इस तरह से प्रमोट किया जा रहा है. देखिए हर एक टूर्नामेंट बढ़ावा ही देता है. अच्छे लोग जुड़ेंगे…अच्छी कंपनी जुड़ेगी. वही हम भी चाहते हैं. हम चाहते हैं ऐसे टूर्नामेंट में बड़ा कॉर्पोरेट आए और गेम का प्रमोशन होगा. जैसे-जैसे प्रमोशन होगी, वैसे-वैसे प्लेयर्स सामने आएंगे. अकादमी के आने से अच्छा है कि आप यहां से अच्छे खिलाड़ी निकाल कर दुनिया के सामने लाते हैं. अगर ऐसी ट्रेनिंग सेंटर हर शहर में होगी तो आने वाले समय में हम अच्छे गोल्फर पैदा करेंगे. इसलिए हमारे यहां क्रिकेट ज्यादा है क्योंकि क्रिकेट की अकादमी ज्यादा है. अब यही चीज दूसरे खेलों में भी हो रही है”.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version