Home Uncategorized UAN के बिना UAN के बिना भी जान सकते हैं PF बैलेंस,...

UAN के बिना UAN के बिना भी जान सकते हैं PF बैलेंस, बस एक मैसेज या मिस कॉल से हो जाएगा काम

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सैलरीड इम्प्लॉइज के लिए एक सेवानिवृत्ति बचत योजना यानी रिटायरमेंट सेविंग्स स्कीम (retirement savings scheme) है. जबकि UAN EPF से संबंधित सेवाओं तक पहुंचने का जरिया है. कई कर्मचारियों के पास यह नंबर आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता है. हालांकि, वे SMS और मिस्ड कॉल जैसे वैकल्पिक तरीकों से UAN के बिना भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रोसेस.UAN के बिना अपना PF बैलेंस कैसे चेक करें?SMS के ज़रिए अपना PF बैलेंस डिटेल पाने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें:अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजें.इस मैसेज फॉर्मेट का उपयोग करें: ‘EPFOHO UAN [पसंदीदा भाषा कोड]’. उदाहरण के लिए …अंग्रेजी में अपडेट प्राप्त करने के लिए, “EPFOHO UAN ENG” भेजें.मराठी में अपडेट पाने के लिए, “EPFOHO UAN MAR” भेजें.आप इन संबंधित कोड का उपयोग करके अपनी भाषा चुन सकते हैं.अपना UAN नंबर कैसे खोजें?अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) पाने के लिए वैकल्पिक तरीकों की जरूरत होती है. यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे पा सकते हैं:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version