असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कमजोर होने का मतलब भारत के वैश्विक नेता बनने की राह में असंख्य बाधाएं पैदा होना. भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक भाजपा देश की सेवा करती रहेगी.हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘भाजपा के कमजोर होने का मतलब किसी व्यक्ति का कमजोर होना नहीं है. इसका मतलब एक विचारधारा और राष्ट्रीय गौरव का कमजोर होना है. भाजपा के कमजोर होने का मतलब भारत को विश्व मंच पर ले जाने के मार्ग में असंख्य बाधाएं पैदा होना है.’ उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आने वाले वर्षों में भारत को वैश्विक नेता बनाने का संकल्प लेने की अपील की.