Home Uncategorized कैसे बदलेगी मुंबई के धारावी की सूरत? रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के CEO ने...

कैसे बदलेगी मुंबई के धारावी की सूरत? रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के CEO ने बताया

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट से इस इलाके की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. अब इसी दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है, जिसमें रेलवे की जमीन की पुनर्वास प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका है. माटुंगा इलाके में 40 एकड़ का जो भूखंड है, वो हजारों परिवारों को फिर से बसाने के लिए आवंटित किया गया है. धारावी में इनके घरों का पुनर्विकास होना है. निर्माण स्थल से एनडीटीवी ने ग्राम रिपोर्टिंग की और एक्सक्लूसिव बातचीत की धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के CEO एसवीआर श्रीनिवास से.धारावी में रेलवे की इस 40 एकड़ जमीन में पहले चरण में ही 15,000 से 20,000 लोग बसाए जाने हैं. यहां योजनाबद्ध ढंग से कई सेक्टर बनेंगे, जहां इन्हें नए घर मिलेंगे. धारावी पुनर्विकास परियोजना के सीईओ एसवीआर श्रीनिवास ने बताया कि यह काम किस तरह आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस जमीन को धारावी रीडेवलपमेंट अथॉरिटी ने रेलवे से लिया है. यह लगभग 40 एकड़ जमीन है. यह धारावी के लिए पहला मजबूत कदम है. हमें धारावी का पुनर्विकास करना है. हमें उम्मीद है 15 से 20,000 लोग यहां रहेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version