पर्व-त्योहारों का मौसम खत्म होते ही बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में परदेस का रुख करते हैं. इस दौरान रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ का फायदा उठाने के लिए नशा खुरानी गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. इसी कड़ी में कटिहार रेल जीआरपी ने एक ऐसे ही खतरनाक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके पास से नशीली दवाओं से युक्त सामग्री भी बरामद की है, जिसमें क्रीम बिस्किट के पैकेट, कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल, नशीली दवाइयां और सर्जिकल ब्लेड शामिल हैं. यह गिरोह पूर्णिया जिले से ताल्लुक रखता है और हाल के दिनों में कई यात्रियों को अपना शिकार बना चुका है.कटिहार रेल जीआरपी के अनुसार, यह गिरोह रेल यात्रियों को नशीले पदार्थों के जरिए बेहोश कर उनकी नकदी, गहने और अन्य कीमती सामान लूट लेता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है और त्योहारों के बाद यात्रियों की बढ़ती संख्या का फायदा उठाने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर जीआरपी ने जाल बिछाया और तीनों आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार सदस्यों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने बताया कि ये लोग पहले भी इस तरह के अपराधों में शामिल रह चुके हैं और जेल की सजा काट चुके हैं. इसके बावजूद, अपराध की दुनिया से इनका नाता नहीं टूटा.