लखनऊ इलाहाबाद न्यायालय के लखनऊ बेंच द्वारा केजीएमयू भर्ती 2023-24 का विवाद होने के उपरांत 14 मार्च को मुख्य न्यायाधीश महोदय द्वारा कड़ा रुख लेने के बाद आज दिनांक 09/04/2025 को दोनो पक्षों में न्यायाधीश महोदय के सामने सुलहनामा पर हस्ताक्षर हो गया तथा कोर्ट द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया है कोर्ट ने आदेश देते हुए भर्ती की कारवाई पूरी करने का आदेश दिया है.
यह खबर न्यायलय प्रांगण के बाहर मिलते ही अभ्यर्थियों मे खुशी की लहर दौड गई तथा सभी पक्ष ने इस फैसले का स्वागत किया.इस फैसले के उपरांत कुलपति महोदया श्रीमती अर्चना गहरवार द्वारा बताया गया कि कोर्ट के आदेश की कापी विभाग द्वारा प्राप्त होते ही सभी की नियुक्ति किए गए अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी जाएगी तथा सबको ईमेल द्वारा सूचना दे दी जाएगी.