Home Uncategorized जयपुर के बाद दिल्ली में रफ्तार का कहर, राजेंद्र नगर में लोगों...

जयपुर के बाद दिल्ली में रफ्तार का कहर, राजेंद्र नगर में लोगों को मारी टक्कर; 5 UPSC स्टूडेंट घायल

नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने की वजह से देश में रोजाना कई हादसे होते हैं, इन दर्दनाक हादसों से लोगों के घरों में ऐसा मातम पसरता है कि जिसकी दर्दनाक यादें लोग चाहकर भी भूल नहीं पाते. इसलिए लोगों को नशे में गाड़ी ना चलाने की सलाह दी जाती है, मगर इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं लेते. अब देश की राजधानी में नशे में गाड़ी चला रहे शख्स ने 6 लोगों को कार से टक्कर मार दी. दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र नगर इलाका, जहां हर गली-नुक्कड़ पर सिविल सेवा के सपने संजोने के लिए देशभर से यहां आते हैं, वो मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना. शाम करीब छह बजे, जब सूरज ढलान पर था और सड़कें रोजाना जैसे ही चहल-पहल थीं, तभी नशे में धुत एक शख्स ने कार से छह लोगों को कुचल दिया. इनमें से 5 वो मेहनती अभ्यर्थी थे, जो दिन-रात पढ़ाई में जुटे थे ताकि देश की सेवा का सपना पूरा कर सकें. पुलिस ने बताया कि इस हादसे का विलेन प्रेम कुमार (45) है, जो शराब के नशे में लोगों को टक्कर मारी. ‘ब्रेथ एनाइलइजर टेस्ट’ ने उसकी सच्चाई उजागर कर दी—वह नशे में डूबा हुआ था. पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने कहा, “उसकी मेडिकल जांच चल रही है, सच सामने आ जाएगा.” मगर सच ये भी है कि उसकी लापरवाही ने छह जिंदगियों को अस्पताल के बिस्तर पर पहुंचा दिया. नशे में धुत शख्स ने अपनी कार से जिन लोगों को टक्कर मारी, उनमें लोकेश, बेबी, शिवम, हर्षिता, स्टीफन और विपुल शामिल है. इनमें से पांच सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version