Home Uncategorized वक्फ पर बंगाल के मुर्शिदाबाद में सड़क पर क्यों भड़के शोले, पढ़ें...

वक्फ पर बंगाल के मुर्शिदाबाद में सड़क पर क्यों भड़के शोले, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उस वक्त लोग हिंसक हो गए जब खबर आई की वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों में से किसी की पुलिसलाठी चार्ज में मौत हो गई है. हालांकि ये पूरी तरह से अफवाह थी. लेकिन उस दौरान लोगों ने इसपर विश्वास किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन जंगीपुर में आयोजित विरोध रैली में बड़ी संख्या में जुटे थे. प्रदर्शनकारी इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान देखते ही विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया और पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस की कई गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की. साथ ही उन्हें आग के हवाले भी कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आम मौके की तुलना में इस बार जंगीपुर ग्राउंड पर पुलिस की तैनाती कम थी. इसकी वजह रामनवमी के मौके पर दूसरों जगहों पर पुलिसकर्मियों को भेजा जाना भी था. इस वजह से भीड़ जब अनियंत्रित होने लगी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को उन्हें संभालने में दिक्कत हुई. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहुंचकर सड़क को जाम करने लगे. पुलिस ने जब इन प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो इस धक्का मुक्की में एक युवक नीचे गिर गया. इसके बाद यह अफवाह फैल गई कि जो व्यक्ति नीचे गिरा है वो पुलिस की लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. इस अफवाह के बाद ही वहां माहौल बिगड़ने लगा और प्रदर्शनकारी आगजनी और तोड़फोड़ करने लगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version