उत्तर प्रदेश में मेरठ के ड्रम कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान प्रेग्नेंट है, ये बात आम हो गई है. ऐसे में चार दिन पहले मेरठ जेल में बंद मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान की हेल्थ पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने के लिए शुक्रवार दोपहर मुस्कान को विशेष पुलिस सुरक्षा घेरे में मेडिकल कालेज हॉस्पिटल भेजा गया. हॉस्पिटल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में मुस्कान के आने की सूचना वायरल हो गई और देखते ही देखते मुस्कान की रील बनाने के लिए सैकड़ों की भीड़ लग गई. शुक्रवार दोपहर को मेरठ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का नज़ारा अलग ही नजर आया. यहां मेरठ जेल से मुस्कान सहित दो महिला बंदियों को अल्ट्रासाउंड टेस्ट करवाने के लिए लाया गया. मीडिया को इसकी भनक न लग जाए, इसलिए अल्ट्रासाउंड की इस कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया. साथ ही विशेष पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई, लेकिन मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में मुस्कान के आने की सूचना बिजली की गति से फैल गई और देखते ही देखते अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. यहां लोगों में मुस्कान की रील बनाने का क्रेज दिखाई दिया.