मणिपुर में रेप और हत्या के मामले मने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार इस तरह की घटना सामने आई है. चुराचंदपुर जिले में मानसिक रूप से बीमार आदिवासी लड़की की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या (Manipur Rape Murder) का मामला सामने आया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. यह घटना तब हुई जब वह चुराचंदपुर जिले के एक जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि वह कौन है, ये अब तक नहीं बताया गया है. मामले की शुरुआती जांच जारी है. सूत्रों के मुताबिक, लड़की का शव शुक्रवार दोपहर 12 बजे चुराचंदपुर के लीजांगफाई गांव के जंगल में मिला. उसके कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लड़की के पिता ने जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने के लिए उसे जंगल में भेजा था. काफी देर होने पर भी जब वह घर नहीं लौटी तो वह परेशान हो गए. वह तुरंत जंगल की तरफ दौड़े. काफी देर तलाश करने के बाद उनकी नजर एक लाश पर पड़ी. पास जाकर देखा तो ये उनकी बेटी थी, जो मृत हालत में जलाऊ लकड़ी के एक छोटे से ढेर के पास पड़ी हुई थी.