Home Uncategorized अमृतसर के मजीठा में पेट्रोल पंप पर हुआ हमला, अज्ञात लोगों ने...

अमृतसर के मजीठा में पेट्रोल पंप पर हुआ हमला, अज्ञात लोगों ने चलाई गोलियां, एक की शख्‍स की मौत

पंजाब के अमृतसर के मजीठा में पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों ने आकर फायरिंग की. फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पंप पर तेल डलवाने आए थे. पंप बंद होने के कारण तेल नहीं डाला तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी. जिस पेट्रोल पंप पर ये फायरिंग हुई, वो बिक्रम मजीठिया के खास व अकाली नेता योद्ध सिंह समरा का है.बीती रात मजीठा से कत्थूनंगल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में 3 नकाबपेशों पहुंचे. वहां पंप में बैठे लोगों को पहले तेल डालने के लिए कहा. जब पंप बंद होने के कारण उन्होंने तेल नहीं डाला तो उन्होंने उसके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान एक पंप पर काम करने वाले की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक के मुंह में गोली लगी, जिसे गंभीर रूप में जख्मी होने के बाद अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version