Extradition एक Legal Process है, जिसके तहत एक देश किसी अपराधी या किसी अपराध के आरोपी को Formally उस देश को सौंपता है, जहां उसे मुकदमे का सामना करना होता है या सजा काटनी होती है. आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि एक Sovereign Nation न्याय के हित में, दूसरे राष्ट्र के साथ सहयोग करता है, ताकि ये तय हो सके कि कोई अपराधी केवल सीमा पार करके कानून से बच नहीं सकता.Extradition Treaty दो या अधिक देशों के बीच एक Formal समझौता है, जिसके तहत वो उस व्यक्ति को सौंपने के लिए सहमत होते हैं, जिस पर अनुरोध करने वाले देश में कोई गंभीर अपराध करने का आरोप होता है.Extradition Treaty में किन बातों को शामिल किया जाता है,इनमें वो अपराध शामिल होते हैं, जिसके लिए Extradition की अनुमति होती है.इसमें Extradition का अनुरोध करने की कानूनी प्रक्रिया भी होती है.इसमें आरोपी के अधिकार भी शामिल किए जाते हैं. इसके कई अपवाद भी हैं. जैसे- कई Treaties, Political crime के मामलों में या जहां Capital Punishment की संभावना हो, वहां Extradition से इनकार करती हैं