Home Uncategorized दिल्‍ली के मुस्‍तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, हादसे में मरने वालों...

दिल्‍ली के मुस्‍तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 11 हुई

Building Collapsed in Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में चार मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 11 हो गई है. साथ ही इस हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद 12 घंटे से अधिक वक्‍त तक बचाव और राहत कार्य चलाया गया. इस इमारत में करीब 30 लोग रहते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, “उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में इमारत ढहने से हुई मौतों से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version