पाकिस्तान के एक व्यक्ति के साथ ब्याही और अपने दो बच्चों के साथ 45 दिन के वीजा पर पाकिस्तान से मेरठ जिले के सरधना आयी एक महिला को वाघा सीमा के रास्ते अपनी ससुराल जाने से रोक दिया गया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मेरठ के सरधना क्षेत्र की निवासी सना और अपने दो बच्चों के साथ 45 दिन के वीजा पर पाकिस्तान से भारत आई थी. वह गत 24 अप्रैल को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान लौट रही थी, मगर उसे प्रवेश से वंचित कर दिया गया.सना के परिजन ने शनिवार शाम को बताया कि सना के पास भारतीय पासपोर्ट है. इसलिए उसे पाकिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने सना से कहा कि उसके दोनों बच्चे पाकिस्तान जा सकते थे क्योंकि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं. लेकिन सना ने बच्चों को अपने बिना भेजने से इनकार कर दिया